सेफ इंडिया फाउंडेशन, भारत विकास परिषद गोविंद शाखा और रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत एक्सीलेंस की ओर से संचालित गोविंद रसोई लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है। सेफ इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन व भाविप जिलाध्यक्ष वाईके त्यागी और फाउंडेशन एवं भाविप गोवंद शाखा के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि गोविंद रसोई को नागरिकअस्पताल के साथ-साथ महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर-14 में भी चलाया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण पर रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके। सोमवार को गोविंद रसोई की ओर से करीब 6000 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि ककरोई रोड, देवडू रोड, ड्रेन नंबर 6 के साथ लगते मकानों, आईटीआई चौक, कबीरपुर रोड, रोहतक फ्लाईओवर के पास, शनि मंदिर के पास, रैन बसेरा, ओल्ड डीसी रोड के पास, लेबर चौक, एटलस रोड, रेलवे रोड, कपड़ा मार्केट में जाकर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत एक्सीलेंस की प्रधान शालू त्यागी ने बताया कि कोई भी भूखा ना रहे मुहिम के तहत सभी को समय पर खाना पहुंचा दिया जाएगा। अगर किसी जरूरतमंद को भोजन की जरूरत हो, वह संस्था से संपर्क कर सकता है। संस्था ने जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ-साथ मास्क भी वितरित किए। इस दौरान वाईके त्यागी, संजय सिंगला, प्रवीण वर्मा, सतीश बालियान, रामकुमार जिंदल, अनिल पाल, महेंद्र, भारत भूषण, अशोक गुप्ता, टीकाराम मित्तल, आकाश त्यागी आदि ने सहयोग दिया।
Source :- Amar Ujala