सेफ इण्डिया फ़ाउंडेशन द्वारा अमर शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर दिनांक 28.09.2020 को ICS Coaching Center सोनीपत में “शहीद भगत सिंह यादगार संध्या” का आयोजन किया गया जिसमें लोकगायकों द्वारा देशभक्ति गीत गाए गये | कार्यक्रम में CRPF Commandant Sh. Rohtash Kumar Gupta मुख्य अतिथि रहे | सेफ इण्डिया फ़ाउंडेशन के तरफ से चेयरमैन श्री वाई के त्यागी, प्रधान श्री संजय सिंगला, उपप्रधान श्री प्रवीण वर्मा, महिला चेयर पर्सन श्रीमती शालू त्यागी, श्री सतीश माथुर, श्री रविन्दर सरोहा, डॉ गौरव शर्मा, ICS Coaching Center के चेयरमैन श्री परिमल कुमार, श्रीमती बबीता खत्री आदि मौजूद रहे|